Class 10th Biology Online Test । कक्षा 10 जीव विज्ञान ऑनलाइन टेस्ट।



1. सरदार सरोवर बांध किस नदी पर निर्मित हुआ ?

(A) यमुना

(B) गंगा

(C) नर्मदा

(D) रावी


2. स्वच्छ जल का pH मान होता है—

(A) 7

(B) >7

(C) <7

(D) 0


3. कोलीफॉर्म किस का समूह है ?

(A) प्रोटोजोआ का

(B) विषाणु का

(C) जीवाणु का

(D) इनमे से सभी का


4. निम्नलिखित में से कौन सा जैव निम्नीकरण प्रदूषक है ?

(A) प्लास्टिक

(B) कृषि उत्पादित अपशिष्ट

(C) पीड़कनाशी

(D) कीटनाशी


5. जल संग्रहण है —

(A)  नदियों का शाखान्वयन

(B)  जलीय नहरों का शाखान्वयन

(C)  वर्षा जल का संग्रहण

(D)  गंदे जल का संग्रहण


6. सुरंगम किस राज्य की जल संग्रहण व्यवस्था है ?

(A) केरल

(B) तमिलनाडु

(C) हिमाचल प्रदेश

(D) कर्नाटक


7. कौन सा अजैव निम्नीकरण कचरा है ?

(A)  टिशु पेपर

(B)  केले का छिलका

(C)  थर्माकोल

(D)  इनमें से सभी


8. कर्नाटक में जल संग्रहण स्थान को कहा जाता है ?

(A)  एरिस

(B)  सुरंगम

(C)  अहरा

(D)  कट्टा


9. पृथ्वी पर ऊर्जा का मुख्य स्रोत है —

(A)  कोयला

(B)  सूर्य

(C)  पानी

(D)  लकड़ी


10. टिहरी बांध परियोजना का निर्माण किस प्रदेश में किया गया है ?

(A)  उत्तर प्रदेश

(B)  उत्तराखंड

(C)  राजस्थान

(D)  मध्य प्रदेश